मनाली(कुल्लू). 2 से 6 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले मनाली के पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव का उदघाटन वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे. उत्सव के दौरान विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल प्रतियोगिता भी होगी. इनके अलावा अन्य सांस्कृतिक स्पर्धाएं भी शरदोत्सव का आकर्षण होंगी. 6 जनवरी की सांस्कृतिक संध्या में स्टार नाईट करवाई जाएगी. उत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मनाली में आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त यूनुस ने आयोजन की जानकारी दी.
मनाली की सभी संस्थाओं की भागीदारी
बैठक में आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया और विभिन्न प्रबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. उपायुक्त ने बताया कि शरदोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें विभिन्न विभागों के अलावा मनाली की सभी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि शरदोत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उदघाटन अवसर पर निकलने वाली झांकियों में क्षेत्र की लगभग 98 महिला मंडलों की सदस्य भाग लेंगी.
ताकि दूरदराज क्षेत्रों के लोग भी उत्सव में भाग ले सकें
उपायुक्त ने नगर परिषद मनाली व विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा स्थानीय संस्थाओं के पदाधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों से कहा कि वे शरदोत्सव के दौरान पर्याप्त बसों का प्रबंध करें, ताकि दूरदराज क्षेत्रों के लोग भी इस उत्सव में भाग ले सकें. बैठक में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम एचआर बेरवा ने उत्सव की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया. इस मौके पर डीएसपी पुनीत रघु, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी महेंद्र सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर परिषद के पदाधिकारी और मनाली की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.