नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने 79 साल की उम्र में आज आखिरी सांस ली. वह पृथ्वीराज चौहान के सबसे छोटे बेटे थे. शशि कपूर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका असली नाम बलबीर राज कपूर था.
उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने भाई राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ और ‘आग’ में काम किया था. इसी फिल्म से वह दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. साल 2011 में उनको भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
शोक में ट्विट
शशि कपूर की मौत के बाद कई लोगों ने ट्विट किया है. उन्होंने लिखा कि ‘भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के लिए सुप्रसिद्ध, अभिनेता शशि कपूर के निधन के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ. सार्थक सिनेमा को उनका योगदान और भारतीय रंगमंच को शक्ति देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा याद की जाएगी. उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.’
भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के लिए सुप्रसिद्ध, अभिनेता शशि कपूर के निधन के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ। सार्थक सिनेमा को उनका योगदान और भारतीय रंगमंच को शक्ति देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं —राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 4, 2017
वहीं उपराष्ट्रपति ने भी ट्विट कर दुःख जाहिर किया.
Saddened by the passing away of veteran actor, Shashi Kapoor. He will always be remembered for the memorable roles he played in a number of films. May his soul rest in peace.
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) December 4, 2017