नई दिल्ली. आयकर अधिकारियों की ओर से तमिलनाडु में की गई छापेमारी से 10 समूहों के पास से तकरीबन 1430 करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है. जिसमे एआईएडीएमके की शशिकला और उनके रिश्तेदार व सहायक की संपत्ति भी शामिल है.
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऐसा पता चला है कि उस समय नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों को सोने में बदला गया. आयकर विभाग के द्वारा पिछले हफ्ते ही 187 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जिनमे शशिकला और उनके रिश्तेदार सहित जया टीवी भी शामिल है.