शिलाई(सिरमौर). विद्युत उपमंडल शिलाई के अंतर्गत धारवा सेक्शन में पिछले 24 घंटों से बिजली न होने के कारण लोगों में बोर्ड के प्रति भारी रोष है. कई बार शिकायते करने के बाद भी बोर्ड बिजली बहाल करने में असफल हो रहा है. लोगों ने मांग की है कि यदि क्षेत्र मे बिजली बहाल नहीं की गई तो दो दिनों के बाद विद्युत बोर्ड कार्यालय का घेराव किया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ग्रामीणों मे भारी रोष
स्थानीय लोगों में नरेश पाबुच, श्याम लाल, जय प्रकाश, मोहर सिंह, रमेश, नाग चंद, दलीप सिंह, चमेल सिंह और विक्रम शर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे कल सुबह 6 बजे से बिजली गुल है. कई बार बोर्ड के कर्मचारियों को समस्या के बारे मे अवगत करवाया गया पर बिजली बहाल नहीं हो पाई. क्षेत्र मे विद्युत उपकरण बन्द पड़े हैं लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी 15 किलो मीटर दूर रोनहाट जा रहे हैं. इन दिनों क्षेत्र मे कड़ाके की ठण्ड पड़ी है बिजली न होने के कारण लोग घरों मे दुबक गए हैं. लोगों ने रोष भरे स्वर में बताया की बोर्ड के कर्मचारियों से बात करने पर वह अभद्र तरीके से व्यवहार करते हैं. जिसके कारण अब शिलाई बोर्ड कार्यालय का घेराव किया जाएगा.
कितने गांव में कटी बिजली
शिलाई मे धारवा सेक्शन के अंतर्गत आने वाले गावं खाड़ी, थुम्बाडी, देवनल, खडकाह, कमयारा, अम्बोटा, मीनस सहित एक दर्जन गाव अंधेरे मे अपनी रातें काट रहे हैं. इस क्षेत्र में लगभग 500 परिवारों की 2700 लोगों की आबादी रहती है. लेकिन विद्युत बोर्ड इन लोगों की समस्या का समाधान करता नजर नहीं आ रहा है.
अधिकारी समस्या से बेखबर
उधर इस संबंध में विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि लोगों की समस्या के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्हें बोर्ड के कर्मचरियों से यह जरूर ज्ञात हुआ है कि धारवा सेक्शन के एक ट्रांसफॉर्मर की केबल जल गई है. जिसे देर शाम तक ठीक कर क्षेत्र में बिजली बहाल की जाएगी. उन्होंने बताया कि वह अभी शिलाई कार्यालय को आदेश जारी कर रहे हैं और पुरे क्षेत्र में जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी.