शिमला(अर्की विधानसभा). शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे को जाने वाली सड़क जगह-जगह टूटकर गड्डों में तब्दील हो गई है. इसके चलते आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
शिमला से बिलासपुर हाईवे को जाने वाली सड़क पर काफी गड्डे हैं. इस सड़क से क्षेत्र के कई गांवों के लोग पैदल और वाहन से आते-जाते है. यह रोड अम्बुजा चोक दाड़लाघाट पास और आईपीएच स्यार समेत कई जगह टूट गई है. हल्की बारिश होते ही सड़क के गड्डों में पानी भर जाता है. इस दौरान सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार सड़क शीघ्र ठीक कराये जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. सड़क काफी दिनों से बनी नहीं है,जिसकी वजह से सड़क काफी टूट गयी है. अब चलने लायक नहीं रह गई है. सड़क टूट जाने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों ने इस सड़क को बनाने के लिये अनेकों बार अधिकारियों से कहा कि इस सड़क को ठीक किया जाए, लेकिन आज तक सड़क को ठीक नही कराया गया. इस सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्डे होने की वजह से आये दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन नहीं चेत रहा है.