शिमला. केरल दौरे को लेकर मचा हंगामा आखिरकार थम गया है. मेयर समेत 21 पार्षद मंगलवार देर रात केरल रवाना हो गए. दो नोडल अफसरों के साथ पार्षदों की यह टीम बुधवार को दिल्ली से केरल के लिए फ्लाइट लेगी. पहली फरवरी से केरल में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. लेकिन इस रवानगी से पहले मेयर ऑफिस में जमकर हंगामा भी हुआ. आयुक्त की बनाई लिस्ट पर बारी-बारी से सभी पार्षदों के हस्ताक्षर लेने थे, इसलिए सबको कार्यालय बुलाया गया था. दोपहर तीन बजे अंतिम सूची तैयार हो पाई. पार्षदों की जिद के बाद मेयर को भी दौरे पर भेजने पर सहमति बनी. इसके बाद मेयर ने भी सूची पर साइन किए. आखिर में हंगामा किनारे कर सभी केरल रवाना हो गए. बाकी 13 पार्षद निजी कारणों से केरल नहीं जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – मेयर की अगुवाई में केरल जाएंगे 17 पार्षद
अफसरों के कट गए नाम
पहली लिस्ट में सात अफसरों के नाम भी दर्ज थे लेकिन बाद में इनके नाम हटा दिए गए. आयुक्त रोहित जम्वाल ने कहा कि यह पार्षदों का विजिट है. ऐसे में अफसर साथ नहीं जा सकते. डिप्टी मेयर भी निजी कारणों के चलते दौरे पर नहीं गए हैं. सभी पार्षद पांच फरवरी को वापस शिमला लौट आएंगे.