कुल्लू (निरमंड). रामपुर से लगते कुल्लू के निरमण्ड में एक गाड़ी पर पहाड़ गिरने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सभी मृतक दो परिवारों से बताये जा रहे हैं. बीते रविवार दोनो परिवार मारुती आल्टो कार एच पी 35-4541 में सवार होकर रामपुर से निर्मण्ड की ओर जा रहे थे कि रास्ते में ही वह भूस्खलन का शिकार हो गए. एक महिला, एक बुजुर्ग और एक बच्चा भी इस हादसे का शिकार हुए हैं.
सोमवार की सुबह से ही आर्मी के 20 जवान और एक अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. अभी तक तीन मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई है. देर रात हादसा होने के चलते लोगों को इसकी सुचना सुबह मिली, जब लोगों ने पत्थरों में दबी कार को देखा. क्षेत्र में आये दिन भूस्खलन होते रहते हैं.
निरमण्ड की तहसीलदार नीरजा शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. अभी ये साफ नहीं है कि कार में 6 ही लोग सवार थे या ज्यादा. इस सन्दर्भ में कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस दल मौके पर राहत कार्य में जुटा हुआ है. उन्होंने तीन शवों के बाहर निकाले जाने कि पुष्टि की, मगर शवों कि शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है.