नई दिल्ली. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में 27 दिसंबर को जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आचार्य देव व्रत से भाजपा नेताओं की मुलाकात हुई. जिसमें सरकार बनाने का दावा पेश किया गया. जिसके बाद शपथग्रहण कार्यक्रम के लिए बुधवार का दिन तय हुआ है.
अब जयराम ठाकुर के शपथग्रहण करते ही हिमाचल प्रदेश को वह पहला मुख्यमंत्री मिल जाएगा जो मंडी जिले से चुनकर आया हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं के इस समारोह में पहुंचने की उम्मीद है.