शिमला. पुलिस थानों को समृद्ध बनाने के लिए ‘एक जिला-एक पुलिस थाना’ की योजना के तहत अब शिमला थाना को और शसक्त किया जा रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री ने पुलिस थाना शिमला को फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय जुनगा से जोड़कर इसे ‘एक जिला एक पुलिस थाना’ परियोजना में शामिल किया है.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा 3 मार्च, 2013 को पायलट परियोजना के तहत ‘एक जिला-एक पुलिस थाना’ (ओडीपीएस) का शुभारंभ किया था. इस परियोजना का उद्देश्य आपराधिक मामलों में न्याय प्रदान करने के लिए वैज्ञानिक सहायता और जघन्य अपराधों की पहचान करना है.
पायलट परियोजना में पुलिस अधीक्षक द्वारा एक पुलिस थाने का चयन करने की परिकल्पना की गई है. आपराधिक जांच में फोरेन्सिक इनपुट को बढ़ाने के लिये क्षेत्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा अपनाया गया सदर पुलिस थाना धर्मशाला, पहला ऐसा पुलिस थाना बना है.