शिमला. पशुधन की सेवा के लिए हिमाचल सरकार एक अनूठी पहल करने जा रही है. 108 कि तर्ज पर पशुधन के लिए भी एक टोल फ्री सेवा शुरू की जाएगी जिसके जरिये राज्य भर में दुर्लभ और बीमार लाचार, हादसों का शिकार पशुधन को तुरंत चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सकों की टीम एम्बुलेंस के साथ मुहैया करवाई जाएगी.
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आये दिन सड़क हादसों में बेसहारा गाय, कुत्ते और दूसरे जानवर गंभीर रूप से घायल हो जाते है तो कई जानवर खाई में गिर जाते है. उन्हें तुरंत उपचार के लिए कोई भी आगे नहीं आता. भाजपा सरकार अब इसके लिए 108 की तर्ज पर एक अलग कॉल सेंटर शुरू करेगी जहां हिमाचल के कोने कोने से या उपचार की आवश्यकता वाले पशुओं की सूचना प्राप्त होते ही समीपवर्ती केंद्र से चिकितवकों की टीम एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचेंगी. जरूरत के मुताबिक ऐसे पशुओं को मौके पर ही उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा. फिर उन्हें पशु औषधालय पहुंचाकर गहन उपचार प्रदान किया जाएगा. राज्य में अब तक इस तरह की कोई भी योजना उपलब्ध नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले बजट सत्र में इस सेवा के प्रारूप को मंजूरी प्रदान कर अमलीजामा पहनाया जाएगा.