रामपुर बुशहर (शिमला). रामपुर के एक बड़े फर्म के मालिक से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले प्रमुख आरोपी लील बहादुर को पुलिस ने बुधवार की रात 11 बजे धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने उसे वीरवार को रामपुर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उसको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी ने रामपुर के नामी फर्म के मालिक को एक करोड़ रुपये की फिरौती देने का धमकी भरा पत्र भेजा था. इस पत्र में यह भी कहा गया था कि अगर व्यापारी ने एक करोड़ की फिरौती नहीं दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा.
जब पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा…
पुलिस ने शक के आधार पर पहले व्यापारी के दो पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनसे पूछताछ के बाद जब पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई. इस दौरान आरोपी ने एक बार फिर व्यपारी से फिरौती की रकम की मांग की. यह फिरौती राशि कब और कहां देनी है यह भी व्यापारी को बताया गया.
पुलिस टीम ने जाल बिछाया
इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने उस स्थान का पहले मुआयना किया जहां पर आरोपी ने फिरौती की राशि पहुंचाने को कहा था. इसके बाद पुलिस ने समूचे क्षेत्र का जायजा लेने के बाद पुलिस टीम का जाल बिछाया. जिसके बादर आरोपी को पकड़ लिया गया और रामपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, ताकि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा सके.