शिमला. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार किया है. जिसमें जलेल से तनुजा, घणाहटी से अनिता, जाबरी से चंद्र शेखर, बसंतपूर से संजय सिंह राणा, जूणी से रोशन, अणु से धर्मेन्द्र, मनढोलघाट से विक्रांत, खटनोल से राकेश राणा, मढ़ोलघाट से ईश्वर, गड़काहन से सुभाष, दांदीबाग से महेन्द्र, झेजर से संजीव गांगटा, क्यालु धरोगडा से जितेन्द्र, मूलभज्जी से अजय कुमार हैं.
वहीं, शदी से विजय कुमार, ठेला से सोनू ठाकुर, ओगली से भीषम हिमराल, जलेल से जितेन्द्र ठाकुर, सलाना थड़ी से प्रितम सिंह, रेलवे स्टेशन शोघी से राकेश वर्मा, गोरोक्नावण से राकेश रोहाल, रामपूरी से दिनेश मेहता, शलोग थडी से गौतम ठाकूर, रेवग से सुरेश कुमार, सुन्नी से जिम्मी, कोठी ओगली से पवन, धरोगडा से रमेश, नटरार से विनोद, हिमरी से निशा, कोट गयाह से प्रीतिका, ओगली से संजय हिमराल, डूमेहर से नोख राम, करयाली से राकेश, वलोह से प्रवीन ठाकुर, डुढालहटी से विक्रम ठाकुर, नेरी से राजा राम, धमून से नरेश कुमार शामिल किये गए हैं
दूसरी तरफ रेवग से रिंक्कू को महासचिव नदी गांव रामपुरी से अजय शर्मा, काहला आन्नदपुर से सुरेश व रिक्की, शकलेच जलेल से जोगिन्द्र रोहाल, बालुगंज से वरू सौरव सूद, घोड़ाचैकी से अमन ठाकुर, अंहरी कोट से विवके शांडिल, ओगली से कमलेश, ढमोग से राकेश ठाकुर, नटरार से हितेन्द्र, क्यालु से कुलदीप, डुमेहर से अमर हिमराल, वनुटी से प्रदीप ठाकुर, जनोल से नीरज शर्मा, नेरी से खेम राज, वलोह से दिनेश ठाकुर, जलोग से दवेन्द्र, बटमाणा जाबरी से ओंकार शर्मा, दांदी बाग से भोम प्रकाश, चनोग से बलदेव कूमार, धमून से उमेश शर्मा, मैली जेजर से विनोद कुमार, कोहबाग से रजत शर्मा को सचिव नियुक्त किया है. ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी.