सोलन. विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सभी पार्टी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गयी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल आये हुये हैं. दौरे के आखरी दिन वह सोलन के सुबाथू पहुंचे. यहां पर शिंदे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये. कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के कार्यक्रम में वह भाजपा पर जमकर बरसे और उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब वह 1993 में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी थे, तब भी सुखविंदर सिंह सुक्खू और वीरभद्र सिंह के बीच काफी विवाद थे. लेकिन बाद में दोनों ही नेताओं ने एकजुटता का परिचय दिया. कांग्रेस को सत्ता में लाए अभी भी प्रदेश में उन्हें वही हालात नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें विश्वास है कि फिर से वही एकजुटता का परिचय हिमाचल के नेता देंगे. कांग्रेस को फिर से हिमाचल में विजयी बनाएंगे.
सुशील कुमार शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की इस बार भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही आने वाले चुनावों का नेतृत्व करेंगे और वही चुनावों की कमान संभालेंगे. विभाग में और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बनाने की कोशिश भी की जा रही है. कांग्रेस ने भाजपा की नकल कभी न की है ओर न ही भविष्य में करेंगे. भविष्य में प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह कांग्रेस हाईकमान ही तय करेगी.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू समाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री धनीराम शाण्डिल मौजूद थे.