शिमला. शिमला पहुंचने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि 2जी का रिजल्ट आ गया है. सत्य बाहर आ गया है. यह सिर्फ बीजेपी का दुष्पप्रचार था. आदर्श सोसायटी मामला भी ऐसा ही था. जानबूझकर आरटीआई के रेफरेंस देकर उसे उलझाने का प्रयास किया. जो बीजेपी की बदला लेने वाली मानसिकता को दर्शाता है. हारे हुए मंत्री कौल सिंह, भरमौरी, प्रकाश चौधरी भी बैठक में है लेकिन बाली और सुधीर बैठक में नहीं आये है.
शिंदे ने आगे कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने पर पार्टी की ओर ताकत बढ़ेगी. लोकसभा चुनाव बारे आज दिल्ली में वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. जिसका मैं भी एक सदस्य हूं. मैं केवल हिमाचल के लोगों का आभार जताने आया हूं. यही कांग्रेस की परिपाटी है. आज सबसे पहले मैं प्रदेश में पार्टी टिकट ले कर हारे 47 पार्टी प्रत्याशियों से हार के कारणों पर चर्चा करूंगा. इसके बाद 17 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों से चर्चा की जाएगी. जिसके बाद जीते पार्टी के 21 प्रत्याशियों से चर्चा की जाएगी.
बेशक हमारे 21 प्रत्याशी जीते है लेकिन बीजेपी के सीएम प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष तक हारे हैं. शिंदे ने संसद न चलने देने के मुद्दे पर कहा कि सुखराम के मामले में विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने भी कई महीने संसद नहीं चलने दी थी. वहीं मोदी की लहर के सवाल पर शिंदे ने कहा कि गुजरात में मोदी अपनी गृह क्षेत्र की सीट भी नहीं बचा पाए.