सोलन (कसौली). हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधान सभा क्षेत्र के चुनावों में कांग्रेस पार्टी जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र में अपनी पैनी नजर बनाये रखे हैं. उसी के तहत बड़े-बड़े नेता कसौली विधान सभा क्षेत्र में पहुंच कर जनसभाओं व सम्मेलन में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं बीते वीरवार को को भी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील कुमार शिंदे कसौली विधान सभा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होने कसौली विधानसभा क्षेत्र के सुबाथू में दलित सम्मेलन में हिस्सा लिया ओर भारतीय जनता पार्टी पर जम कर प्रहार किया यहां तक कि उन्होने भारतीय जनता पार्टी को दलित विरोधी करार दे दिया.
नमिता रोशन लाल के घर पर पी चाय
सम्मेलन के बाद कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे गुरुवार को कुछ देरी के लिए कसौली के सनावर में स्थानीय कांग्रेस नेत्री एवं हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की सदस्य नमिता रोशनलाल के घर चाय की चुस्कियां लेने पहुंचे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणों का कसौली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया.चाय की चुस्कियों के साथ क्षेत्र की राजनीति पर गुफ्तगू भी हुई.
प्रदेश खादी बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश चौहान ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे से मिलकर कहा कि इस बार कसौली विधानसभा क्षेत्र से ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस हाईकमान टिकट दे जो जीतने की क्षमता रखता हो. कांग्रेस पिछले दो बार के चुनावों में भाजपा से हार चुकी है. अगर इस बार सही व्यक्ति को कांग्रेस का टिकट मिलता है तो इस हार को टाला जा सकता है. कांग्रेस कसौली विधान सभा की सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डाल सकती है. इस पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने उनको यह आश्वासन दिया कि टिकट आवंटन के समय इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा.
शिंदे के साथ सह प्रभारी श्रीमती रंजीत रंजन तथा पंजाब की पूर्व सांसद संतोष चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू व रमेश चौहान भी थे.
स्वागत कर्ताओं में नगर परिषद परवाणुके अध्यक्ष ठाकुरदास शर्मा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष माइनॉरिटी सेल एवं उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड कसौली जसप्रीत सिंह , अध्यक्ष जोगिंद्रा बैंक मोहन मेहता क्षेत्र के कई पंचायत प्रधान सहित कांग्रेस नेता भूपेश सिंगला साजिद विकास शेषपाल, अरविंद गुप्ता, कमलेश अत्री सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये.