शिमला. रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की है. इनमें पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. शिव प्रताप शुक्ल को मोदी के कार्यकाल में राज्य मंत्री का दर्जा मिला था और अब उन्हें हिमाचल के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
18 फरवरी से कार्यभार संभालेंगे नए राज्यपाल शिव शुक्ला
हिमाचल के साथ ही बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों को नए राज्यपाल मिले हैं. शिव प्रताप सिंह 2014-19 तक रही मोदी सरकार में मंत्री रहे हैं. शिव प्रताप शुक्ल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान ग्रहण करेंगे. प्रदेश के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शुक्रवार को शिमला पहुंच जाएंगे.
राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह
शिव प्रताप शुक्ला शनिवार को राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. नए राज्यपाल के आगमन को लेकर राजभवन में तैयारियां चल रही हैं.
जानिए कौन हैं शिव प्रताप शुक्ला
शिव प्रताप शुक्ला मौजूदा समय में राज्यसभा से सासंद हैं. उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिव प्रताप शुक्ला का जन्म 1 अप्रैल 1952 में हुआ था. राजनीतिक करियर की बात करें तो शिव प्रताप शुक्ला एबीवीपी से जुड़ने के बाद छात्र राजनीति में आए थे. इसके बाद साल 1989 में उन्होंने भारतीय राजनीति में कदम रखा. 1989 में उत्तर प्रदेश में वह विधानसभा चुनाव लड़े थे.