शिमला. प्रदेश की राजधानी शिमला में आज हिमाचल के नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पद एवं गोपनीयता ली. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सबीना ने शिव प्रताप शुक्ला को प्रदेश के 29वें राज्यपाल के रूप में पद की शपथ दिलाई. शुक्ला ने संस्कृत में पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और कई आला अधिकारी मौजूद रहे.