नई दिल्ली. भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ की है. सामना में लिखे अपने लेख में शिवसेना ने कहा है कि गुजरात चुनाव ने राहुल गांधी को एक नेता के रूप में बदल दिया है. भाजपा को नसीहत देते हुये लेख आगे कहता है कि राहुल गांधी के मंदिर जाने को हिन्दुत्व की जीत की तरह देखा जाना चाहिये.
बुधवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है ‘जिस तरह चुनाव में भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है उसमें पीएम मोदी थके हुए दिखाई दे रहे हैं. इस चुनाव ने राहुल गांधी को एक नेता में बदल दिया है.’
संपादकीय आगे लिखता है, ‘चुनाव ने साबित किया है कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं रहे. भाजपा को बड़े दिल से यह बात स्वीकार करना चाहिए.’ शिवसेना ने कहा, ‘राहुल मंदिर गए तो इसका स्वागत होना चाहिए. उनका मंदिर जाना एक तरह से हिंदुत्व की जीत है. जब राहुल कांग्रेस को छद्म धर्मनिरपेक्षता से नरम हिंदुत्व की तरफ ले जा रहे हैं तो संघ परिवार को इसका स्वागत करना चाहिए.’
मालूम हो कि शिवसेना केन्द्र और राज्य सरकार में भाजपा के साथ है.