नई दिल्ली : अपने ही घर से 200 मीटर की दूरी पर शिवसेना नेता की हत्या से सनसनी मच गई. घटना मुंबई के कांदिवली क्षेत्र की है. पूर्व कॉर्पोरटर एवं शिवसेना के नेता अशोक सावंत पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए.
कांदिवली के समता नगर से दो बार के कॉर्पोरटर अशोक सावंत आपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अपने दोस्तों से मिलकर रात करीब 10.45 बजे अपने घर लोट रहे थे तभी अचानक वहां दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार हो कर आये और अचानक सावंत पर हमला बोल दिया और अपने साथ लायें धारदार हथियार से आशोक सावंत पर कई वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. हमले की खबर मिलते ही वहां हंगामा मच गया. जिसके बाद सावंत को करीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगो पर आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है इसके साथ ही इलाके तनाव पूर्ण माहोल बना हुआ है.