शिमला. मणिमहेश की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु मणिमहेश हेलिकॉप्टर में जा सकेंगे. हिमाचल सरकार चंबा के भरमौर जिले में डल झील के पास हेलिपैड बनाने जा रही है. PWD महकमे ने हाल ही में इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 25 लाख का बजट रिलीज कर दिया है. अभी हेलिपेड के लिए चिन्हित जगह को समतल करने का काम चल रहा है.
अब हेलिकॉप्टर से मणिमहेश पहुंचेंगे श्रद्धालु
हेलिपैड के चारों और फेंसिंग कर दी गई है. दावा किया जा रहा है कि इस साल मणिमहेश यात्रा शुरू होने से पहले हेलिपैड को तैयार कर लिया जाएगा. ऐसा संभव हुआ तो इसी साल देश व दुनियाभर के सैलानी आसानी से मणिमहेश पहुंच पाएंगे. खासकर वे लोग, जो चढ़ाई होने की वजह और पैदल यात्रा होने के कारण मणिमहेश के दर्शन नहीं कर पाते.
भरमौर से डल झील का सफर 8 मिनट में होगा
हेलिपैड बनने के पाद भरमौर से डल झील का सफर लगभग 8 मिनट में पूरा हो सकेगा. वर्तमान में भरमौर से डल झील तक लगभग 29 किलोमीटर की दूरी तय करने में 12 से 14 घंटे का वक्त लग जाता है. दिव्यांग, वृद्ध और छोटी उम्र के बच्चे खतरनाक रास्ते के कारण 13390 फीट की ऊंचाई के इस धार्मिक पर्यटन स्थल का सफर नहीं कर पाते.
मणिमहेश यात्रा पर आते हजारों देशी-विदेशी श्रद्धालु
अमूमन मणिमहेश यात्रा अगस्त माह के दूसरे सप्ताह के बाद से शुरू होती है. यहां हर साल हजारों देशी-विदेशी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उम्मीद की जा रही कि हेलिपैड बनने के बाद पहली बार श्रद्धालुओं को भरमौर से मणिमहेश झील के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. वर्तमान में हेलिपैड की सुविधा गौरीकुंड तक है. अब डल झील तक लोग हेलिकॉप्टर से पहुंच सकेंगे.
इसी साल हेलिपैड शुरू करने का लक्ष्य: XEN
PWD भरमौर डिवीजन के XEN संजीव महाजन ने बताया कि बीते साल पर्यटन विभाग ने 25 लाख रुपए हेलिपैड के लिए दिए थे. यह राशि रिलीज कर दी गई है. अब मौसम खुल गया है और इसी साल मणिमहेश यात्रा शुरू होने से पहले तक हेलिपैड को शुरू करने का लक्ष्य रखा है.