नाहन (सिरमौर). महा शिवरात्रि पर्व की नजदीकियों के साथ प्रदेश में माहौल भक्तिमय में होना शुरू हो गया है. ऐतिहासिक शहर नाहन में शिव बारात निकाली गई. जिसे हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिव मंदिर से रवाना किया गया.
नाहन शहर आज उस समय भक्ति के रंग में डूब गया जब ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल से शिव बारात की शुरुआत हुई. पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया. लोग भारी तादाद में शिव बारात को देखने के लिए उमड़े. हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिव बारात को विधिवत पूजन के बाद मंदिर से रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की बधाई भी दी.
नंदी बैल पर सवार शिव महाराज की इस बारात में ब्रह्मा, विष्णु ,सहित अन्य देवगणों के अलावा भूत प्रेत भी बरात का हिस्सा बने. बारात में शामिल भूत प्रेत शिव महिमा में झूमते नजर आए. शिव मंदिर के पुजारी का काकू राम शर्मा ने बताया कि हर साल विधिवत पूजन के बाद शिव बारात की शुरुआत होती है.
उन्होंने बताया कि शिवरात्रि का बड़ा महत्व है और इस दौरान विधि के मुताबिक भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए जिससे सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. नाहन में शिव युवा मंडल रानीताल द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जाता है. जिसका शहर के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. यहां निकलने वाली शिव बारात का नजारा सच में अद्भुत है.