नई दिल्ली. शिवसेना ने 2019 चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बाल ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर शिवसेना ने बीजेपी से अपने रिश्ते खत्म कर दिए. पार्टी ने मंगलवार को कहा कि 2019 के आम चुनाव और भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव वो अकेले ही लड़ेगी. शिवसेना की कार्यकारिणी की हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया.
शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि हम 2019 का विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपने दम पर ही लड़ेंगे. शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हमने गठबंधन को निभाने के लिए हर संभव कोशिश की. लेकिन बीजेपी हमेशा से ही शिवसेना को नीचा दिखाने की फिराक में लगी रहती है. शिवसेना अब गरिमा के साथ चलेगी.
वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पार्टी के नेशनल एग्जीक्यूटिव सदस्य पद के लिए नामित किया गया है.