कोडरमा. कांग्रेस नेता शंकर यादव की हत्या के विरोध में झुमरी तिलैया की दुकानें बंद रही. कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता गुरुवार की सुबह से ही दुकानें बंद करवाने लगे. हालांकि ज्यादातर दुकानदारों ने खुद ही दुकान बंद कर दी. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.
हजारीबाग डीआईजी भीमसेन टूटी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने पूर्व में गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. हत्या से पूर्व भी शंकर यादव को गोली मारी गई थी. गोली लगने के बाद वह कई महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे.
मंगलवार को झुमरी तिलैया के ढाब थाम स्थित अपने क्रशर से लौटते समय एक बम-विस्फोट में शंकर यादव(55) और उनके निजी बॉडीगार्ड कृष्णा यादव(40) की हत्या कर दी गई थी. चंदवारा थाना क्षेत्र में सलहरा रोड पर पत्थर खदान के पास अपराधियों रिमोट कंट्रोल से बम-विस्फोट किया था. एक ऑटो में विस्फोटक रखे गए थे.