भोरंज(हमीरपुर). पहली बार 28वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपक टाकरा(गोला फेक) प्रतियोगिता में भाग ले रही हिमाचल प्रदेश की पुरुष व महिला वर्ग की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश महिला वर्ग की टीम उत्तर प्रदेश से हार गई है.
केरल राज्य के कोजीकोड़ में खेली जा रही 28वीं राष्ट्रीय सेपक टाकरा प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के पुरुष वर्ग की टीम अपना एक भी मैच नहीं जीत पाई है. जबकि लड़कियों के मुकाबले में पहला मैच पंजाब राज्य से धमाकेधार खेल के कारण जीता था. दूसरे मैच के लिए वाई मिलने की वजह से प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई थी. क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के साथ खेला गया. जहां हार का सामना करना पड़ा
हिमाचल की ओर से पुरुष वर्ग में छज्जू राम, देवान, मोहन लाल, निशांत, अक्षित व महिला वर्ग में जयललिता, हर्षिता, अंजू, राजदुलारी, सुमन ने प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. प्रदेश की टीम की कोच कोमल का कहना है कि खिलाड़ी तालमेल के अभाव के कारण मैच में जीत दर्ज नहीं कर सके हैं. हिमाचल प्रदेश सपेक टाकरा संघ के प्रदेष अध्यक्ष पीएन आजाद का कहना है कि पहली बार प्रदेश की टीम ने राष्ट्रीय स्तर में हिस्सा लिया है.