मंडी. विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए यहां आये हुए हैं. इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पंजाब के श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया हैं.
इस मेला के दौरान जहां पर धार्मिक पर्यटन का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है श्रद्धालु जहां पर रोपवे के रोमांच को अनुभव करते हैं.
धौलाधार की ऊंची ऊंची पहाड़ियां और गोविंद सागर झील के नजारे उन्हें यहां अपनी और आकर्षित करते हैं. सुबह सवेरे की ठंड और दोपहर को चमचमाती धूप का नजारा श्रद्धालुओं को खूब भाता है. मंदिर न्यास और जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल होमगार्ड के जवान महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. ताकि नववर्ष पर श्री नैना देवी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.