कांगड़ा(जसवां-परागपुर). धरोहर गांव परागपुर के तहत पड़ने वाले गांव सिक्खा दा ताल में शंख घंटियों की ध्वनि के साथ बुधवार को श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ.
कथा प्रारंभ होने से पहले भागवत प्रेमियों के सहयोग से धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो सिक्खा दा ताल गांव से शुरू होकर बुटेलों का नौण, परागपुर के प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर, गढ़-पुखर, टयालू, गुग्गा मंदिर व डडारी पुली होती हुई वापिस कथा स्थल पहुंची.
वहीं भागवत कथा का रसपान करवाते हुये स्थानीय कथा वाचक पंडित सुमित शास्त्री ने भक्ति ज्ञान वैराग्य व धुंधकारी के प्रसंग को श्रवण करवाया. इस मौके पर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त भंवर सिंह, प्रमोद सिंह, सुभाष चंद, शमशेर गौरां संजय शर्मा, रिंकू, संपर्क शर्मा व रमन कुमार सहित कई भागवत प्रेमियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.