किन्नौर (रिकांगपिओ). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ ईकाई द्वारा मंगलवार को आम सभा का आयोजन किया गया. इस आम सभा में इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यो ने भाग लिया. इस आम सभा में परिषद द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें श्रीकान्त कुशा को ईकाई अध्यक्ष चुना गया.
कीर्ति को ईकाई सचिव, संजय नेगी, शालीनी व शिवांग नेगी को ईकाई उपाध्यक्ष चुना गया. जबकि साहिल नेगी,सनम नेगी व पूजा चारस को सह सचिव, सुभाषनी को छात्रा प्रमुख, सरिता नेगी को सह छात्रा प्रमुख, आकाश नेगी को बी.ए. प्रमुख, भारत भूषण व पवन नेगी को बीएससी प्रमुख, राज बन्दू नेगी को बी.कॉम प्रमुख, रणवीर सिंह को बी सी ए प्रमुख तथा शिवम नेगी को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया. इस नई कार्यकारिणी का गठन पूर्व ईकाई अध्यक्ष अभिषेक माथस व पूर्व ईकाई सचिव समीशा डेरयान की अध्यक्षता में किया गया.