नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जिनकी इसी साल मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन किया गया. हालांकि अभी तक इसके बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है.
गोल्डी बराड़ हिरासत में, मूसेवाला हत्याकांड में है मुख्य आरोपी
(Sidhu Musewala) मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी है. भारत की सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि 20 नवंबर को या उसके आसपास की तारीख में कैलिफोर्निया में गोल्डी को पहले डिटेन किया गया. हालांकि अब तक कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान भारत सरकार को नहीं मिला है, लेकिन खुफिया विभाग रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलीजेंस को इस तरह के इनपुट्स जरूर मिले हैं कि कैलिफ़ोर्निया में गोल्डी बरार को लेकर बड़ी हलचल हुई है और उसे वहां पर लोकेट कर पकड़ा गया है.
खुफिया एजेंसियों को इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि गोल्डी ने कनाडा से अपना नया ठिकाना कैलिफ़ोर्निया में बनाया है और उस दौरान उसने कैलिफ़ोर्निया के शहर सैक्रामेंटो, FRIZOW, और Salt lake को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था. कनाडा में पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बराड़ को कनाडा में जबरदस्त खतरा महसूस हो रहा था उसके पीछे एक वजह यह भी थी की कनाडा में मूसेवाला के बड़ी तादात में फैंस मौजूद हैं.
बता दें सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदरी ली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां मारी गई थीं और 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सिर पर 2 करोड़ का इनाम रखने की उठी मांग, मूसेवाला के पिता ने कहा- मैं जमीन बेच कर दूंगा पैसा
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सरकार से अपने बेटे के कत्ल के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस इनाम का ऐलान करना चाहिए. अगर सरकार इनाम नहीं ऐलान कर सकती है तो मैं अपनी जमीन बेच कर इनाम का पैसा देने को तैयार हूं. आज गुरुवार को वह अमृतसर गुरुद्वारा साहिब में संगत को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका बेटा एक साल में सरकार को दो करोड़ रुपये का टैक्स अदा करता था, आज सरकार सिद्धू के कत्ल के मास्टमाइ्ंड गोल्डी बराड़ के सिर पर इनाम रखने को तैयार नहीं है.