शिमला(रामपुर बुशहर). पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सिंघी राम रामपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को सिंघी राम ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील ननखड़ी मुख्यालय में 17 पंचायतों के लोगों से मुलाकात की.
सिंघी राम ने विश्वास जताते हुए कहा कि वे जिस भी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं वहां उन्हें भारी मात्रा में लोग चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसे देखते हुए उन्होंने भी निर्णय ले लिया है कि वे इस बार रामपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.
इस दौरान ग्रामीणों ने ननखड़ी पहुंचने पर फूल मालाओं से पूर्व मंत्री का स्वागत किया.
दस सालों से राजनीति से दूर रहे सिंघी राम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ संपर्क कर रहें हैं और उनकी राय जान रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ पूर्व में रहे पंचायत प्रतिनिधि व समिति सदस्य भी उनका सहयोग कर रहे हैं, जबकि वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का भी भारी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में वे भी लोगों की भावनाओं को नकार नहीं पा रहे हैं.
ननखड़ी में आयोजित बैठक में लोगों ने पूर्व मंत्री के समक्ष अपनी लंबित समस्याएं रखी. इस मौके पर गोपाल शर्मा, अमर सिंह मेहता, राम कृष्ण, रूमाल सिंह, सतीश मेहता, हरदयाल सिंह, जिया लाल, देश राज, दलीप गुप्ता, बाला नंद, प्रेम चंद, कृष्णा राणा, ईश्वर दास मेहता, मदन लाल, मान सिंह, कपूर श्याम, शिव राम श्याम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.