सिरमौर(श्री रेणुका जी). प्रदेश में साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता जा रहा है. श्री रेणुका जी में करसोग पंचायत की एक युवती जालसाजी का शिकार हुई हैं.
संगडाह पुलिस को मिली शिकायत में युवती के पिता हरिंदर शर्मा ने बयान दिया है कि एसबीआई बैंक के मैनेजर के नाम पर एक कॉल आता है कि आपका बैंक खाता बंद हो गया है. इसे चालू करने के लिए कई सारे डिटेल मांगे. जिसमें ओटीपी नंबर, आधार कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड नंबर और पिन शामिल है. इन नंबरों को पाकर ठग ने युवती के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिये.
शालिनी के खाते में केवल 3 हजार छोड़े गए. 8 बार में 50 हजार निकाल लिए गए. इसका पता शालिनी को तब चला जब वह पासबुक के द्वारा बैंक खाता चेक करने करने के लिए बैंक पहुंची. लड़की के पिता ने इस जालसाजी की रिपोर्ट पुलिस को कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.