सिरमौर(पच्छाद). विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख पूरे क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो चुकी है. 2017 विधानसभा चुनाव में इस बार पच्छाद से चार उम्मीदवारों ने अपना नमांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें पच्छाद कांग्रेस से जीआर मुसाफिर, भाजपा से सुरेश कश्यप और दो निर्दलीय उम्मीदवारों में रतन कश्यप, बलदेव सिंह ने नामांकन पत्र भरे हैं.
पच्छाद में दोनों पार्टियों में हलचल देखने को मिल रही है. इसी के साथ अन्य दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना प्रचार अभियान जोरों पर छेड़ा हुआ है. घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अब देखना यह होगा की जीत का ताज किस उम्मीदवार के सर पर सजता है.
गौरतलब रहे की पिछली बार 2012 के विधानसभा चुनाव में पच्छाद की जनता ने कांग्रेस के उम्मीदवार जी आर मुसाफिर को नकार दिया था और भाजपा के उम्मीदवार सुरेश कश्यप को विधायक बनाया था. लेकिन पिछली बार की अपेक्षा इस बार मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
निर्दलीय उम्मीदवार रतन कश्यप ने पहले कांग्रेस पार्टी से अपने टिकट की दावेदारी जताई थी लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हे टिकट नहीं मिला जिस कारण उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ना उचित समझा. इसके अलावा दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार बलदेव सिंह भी भाजपा से नाराज़ होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
बताते चले जाए की पिछली बार सुरेश कश्यप 2625 वोटों से विजयी रहे थे लेकिन इस बार का चुनाव किसी भी उम्मीदवार के लिये आसान नहीं होगा.