सिरमौर(शिलाई). स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. शिक्षा खण्ड शिलाई के अंतर्गत आने वाले स्कूल कांडीय-कोटी में दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है. नाहन में प्राथमिक एलीमेंट्री के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है. सीएसटी व शिक्षा खण्ड अधिकारी पर जांच के आदेश जारी कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो सीएसटी व खण्ड अधिकारी का भी निलंबन हो सकता है. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.
गांववालों ने लगा दिए थे स्कूल में ताले
पांच दिन पहले प्राथमिक स्कूल कांडीय-कोटी मे स्कूल मे शिक्षकों सहित जलवाहक नदारद पाए गए थे. जिसका ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने स्कूल मे ताले लगा दिए थे. हालांकि शिक्षा खण्ड अधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने ताले खोल दिए. हाजिरी रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि एस.टी. चेतराम तीन दिनों से स्कूल नहीं पहुचे थे, तो दिनेश पांडे व स्कूल मे कार्यरत जलवाहक एक एक दिन से नदारद थे.
शिक्षक गायब थे तो जानकारी क्यों नहीं
मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने उक्त शिक्षकों पर कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया. साथ ही सीएसटी व शिक्षा खण्ड अधिकारी को इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि स्कूल की सारी देखरेख उनको करनी होती थी. फिर उनको स्कूल से शिक्षकों के नदारद होने की जानकारी क्यों नहीं थी.