धर्मपुर(मंडी). सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, उद्यान व सैनिक कल्याण मन्त्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की कार्यवाही के बाद आईपीएच विभाग में खलबली मची हुई है. वहीं जांच कमेटी लगातार धर्मपुर में डेरा लगाये बैठी है. एक अधिशाषी अभियन्ता, दो एसडीओ की टीम पूरे क्षेत्र की पेयजल स्कीमों के टैंकों का निरिक्षण कर रही है. जांच टीम की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
ज्ञात रहे कि ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कांढापतन मंडप उठाऊ पेयजल योजना के औचक निरिक्षण में खामियां पाये जाने पर विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिये थे. उसके बाद मकरीड़ी सैक्सन में भी औचक निरिक्षण करके कनिष्ठ अभियन्ता के खिलाफ कार्यवाही की गई थी. अब इसकी जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है.
एसआईटी अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के माध्यम से मन्त्री ठाकुर महेन्द्र सिंह को भेजेगी. इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. हालांकि जांच टीम ने रिपोर्ट के बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया है. सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, उद्यान व सैनिक कल्याण मन्त्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को सभी कार्यों को समय पर पूरा करने और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.