शिमला. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे. सोलन के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पांच डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाने की योजना है. इस योजना को अमल में लाने के लिए प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है और योजना के अनुरूप खाका तैयार किया जा रहा है.
उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि जिला सोलन की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए 50 बीघा जमीन का चयन किया जाएगा.
बद्दी के संधोली में डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जगह चयनित की
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तावित हर उपमंडल में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. नालागढ़ उपमंडल के लिए बद्दी की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के नजदीक कल्याणपुर में 50 बीघा जमीन का चयन करके विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में दी जानकारी
नायब तहसीलदार गोपाल कृष्ण मुखिया ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि बद्दी-संडोली बाईपास के निकट खाली पड़ी सरकारी भूमि का चयन करके डीसी सोलन को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी है.