रांची. झारखंड में सोमवार को ठंढ़ की वजह से छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में रांची के दो और गिरिडीह की एक महिला शामिल है. पश्चिम असम और बंग्लादेश के ऊपरी क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में आने वाले समय में ठंढ़ बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 12 जनवरी तक ठंढ़ जारी रहेगी.
रांची से 70 किलोमीटर दूर मैक्लुस्कीगंज में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस हो गया है. वहीं, कांके का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार को रांची का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. समूचे राज्य में शीतलहर चल रही है. जिसकी वजह से अचानक से तापमान कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 1.5 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंढ़ी हवायें चल रही हैं.
ठंढ़ की वजह से देवघर व चतरा और धनबाद में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. सोमवार को जमशेदपुर में ठंढ 2013 के रिकार्ड को छू गया. यहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. ठंढ़ की वजह से अब भी कई स्कूलों को बंद रखा गया है. हालांकि मंगलवार को स्कूलों को सवेरे देर से खोला गया है.