जम्मू-कश्मीर. बीती रात को जम्मू-कश्मीर के डोडा के ठाठरी इलाके में अचानक बादल फट गया. ये घटना रात के करीब 2.20 बजे घटी. जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को निकालने का काम जारी है. डोडा में बादल फटने के कारण बटोटे-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे कई इलाके डूब गए हैं. 12 वर्षीय एक लड़के समेत 6 लोगों को मलबे के नीचे से निकला गया.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि थाथरी कस्बे में अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई. जिसके चलते कस्बे के निकट जमाई मस्जिद इलाके में बहने वाले नाले का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया. इससे हुई हानि का तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है. बचाव अभियान अभी चल रहा है. पुलिस मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। इलाके में बिजली कटी होने से राहतकार्य में दिक्कतें आ रही है और लोगों को मलबे के नीचे से निकालने का काम तेजी से नहीं हो पा रहा है.