कुल्लू. दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया एक 16 वर्षीय युवक सतलुज नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के चलते कुमारसैन का आर्यन अपने कुछ दोस्तों के साथ लुहरी के पास सतलुज किनारे पिकनिक मनाने गया हुआ था, जिसमें कुछ लड़कियां भी थीं. बताया जा रहा है कि आर्यन सतलुज के किनारे अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था, कि अचानक उसका पैर फिसला और वह सतलुज नदी में समा गया.
इससे पहले की उसके दोस्त कुछ कर पाते वह सतलुज में बहता चला गया. मामले की सूचना कुमारसैन प्रशासन और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस थाना कुमारसैन से एक दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. वहीं अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. कुमारसैन थाना से मिली जानकारी के अनुसार टीम मौके पर गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. इस मामले में गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है.