चंबा. सोमी प्रकाश भुव्वेटा की पुस्तक सियासी पिटारा का विमोचन वीरवार को हुआ. इस मौके पर भूरी सिंह संग्रहालय चंबा में बाकायदा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ लेखक कमल प्रसाद शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर अपने हाथों से सियासी पिटारा किताब का विमोचन किया.
अपनी किताब के बारे में बताते हुए सोमी प्रकाश भुव्वेटा ने कहा कि सियासी पिटारा किताब एकदम निष्पक्ष भूमिका में है. इसमें किसी भी पार्टी की तारीफ या फिर अलोचना नही है और न ही किसी पर इस किताब के माध्यम से व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है.
सियासी पिटारा में राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की गई है. सामाजिक ताने बाने पर भी महत्वपूर्ण सामग्री इस किताब में डाली गई है. इस किताब को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री से बिल्कुल दूर रखा गया है. हां, इतना जरूर है कि इस किताब के माध्यम से पत्रकारों की ताकत का अहसास उन्हें जरूर होगा. जिन्होंने सिर्फ पत्रकारों को अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए इस्तेमाल करने का ही प्रयास किया है. यकीन मानिए सियासी पिटारे में सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ है. बस इसे खोलकर आपको पढऩा पड़ेगा, तभी आपको हिमाचल की राजनीति की असलियत मालूम पड़ेगी.
समारोह के दौरान नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर, जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन नीरज नैय्यर, सेवा हिमालय से मनुज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार बीके पराशर, हेम सिंह ठाकुर, मौजूद रहे.