शिमला(रामपुर बुशहर). एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी हाइड्रोपावर स्टेशन द्वारा रााजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय मशनू में स्वच्छता एक सेवा विषय पर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया.
जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता सुरेश कुमार कक्षा10 वीं प्रथम, निरंजना हस्टा द्वितीय और आलोक कुमार कक्षा 9वीं तृतीय स्थान दिया गया. जबकि कल्पना कक्षा 10वीं एवं प्रीतिका 9वीं कक्षा को सांत्वना पुरस्कार दिए गए.
इस अवसर पर चंद्रकांत पराशर उप महाप्रबंधक ने छात्रों-छात्राओं पेश किए कविता पाठ की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आपने भावी जीवन को किसी न किसी रूप में प्रेरणा स्रोत कार्य करती है. स्कूल के मुख्य अध्यापक राकेश ने निगम प्रबंधन का इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यावाद किया. इस कार्यक्रम का आयोजन हरि बाला नेगी के नेतृत्व में किया गया.