भोरंज (हमीरपुर). भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत दनवान के गांव साहलवीं में गरीब बीपीएल परिवार का दो कमरों का स्लेटनुमा रिहायशी मकान रिपेयर के दौरान धराशायी हो गया. पीड़ित परिवार के मुखिया अमर चंद पुत्र श्रवन राम ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके रिहायशी मकान जिसमें वह अपने परिवार सहित रहता है उसकी एक दीवार गिर गई थी.
अचानक दीवार गिर गयी
उसी का रिपेयर करवा रहा था. कमरे में छत डालकर बाहर निकले ही थे कि अचानक दो कमरों के बीच की दीवार गिर गई. इससे घर के अंदर रखा घरेलू सामान ट्रंक पेटी बैड छत को डाली लोहे की गाडर आदि भी तहस.नहस हो गईं. घटना के समय कोई भी व्यक्ति कमरों के अंदर मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी अप्रिय घटना भी घट सकती थी.
इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रधान व हलका पटवारी को भी दे दी थी. पंचायत प्रधान ने मौके पर आकर नुकसान का जायजा लिया. पीड़ित अमर चंद ने बताया कि इस दुर्घटना से उनका लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने जीवन भर में जमा किए तमाम घरेलू सामान बर्बाद हो चुका है.
इस बारे में स्थानीय पंचायत प्रधान माया देवी का कहना है कि यह परिवार बीपीएल परिवार से संबंध रखता है और अति निर्धन है. इसके रिहायशी मकान की दीवार पहले ही गिर गई थी. इसकी वह रिपेयर करवा रहा था. इस दौरान उसका मकान गिर गया. मकान के गिरने से अंदर रखा सारा सामान नष्ट हो गया है.