नई दिल्ली. पशु बाजार में जानवरों के वध के लिए होने वाली बिक्री पर पूरे देश में पाबंदी लगाने वाले फैसले को केंद्र सरकार वापस लेने के मूड में है.
पर्यावरण और वन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इसके लिए कानून मंत्री को लिखा जा चुका है कि सरकार उस नोटिफिकेशन को कुछ वजहों से दोबारा वापस ले रही है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि ‘हमने कानून मंत्रालय को एक फाइल भेजी है, जिसमें हमने कहा है कि हम कुछ कारणों की वजह से अधिसूचना को वापस ले रहे हैं. हालांकि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.’
सरकार के द्वारा पशुओं को क्रूरता से बचाने के लिए नियमो में संशोधन किया गया था. इसमें पशु बाजारों में कत्ल के लिए जानवरों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गयी थी. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. इसमें गाय, सांड, भैंस, बछिया, बछड़ा और ऊंट जैसे जानवर शामिल थे.