चंबा. पंजाब की तरह हिमाचल प्रदेश में भी धुएं के प्रदूषण ने लोगो के नाक में दम कर दिया है. पिछले दो दिनों पहले चम्बा मुख्यालय के आसपास जंगलों में भयंकर आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. हर जगह काला धूंआ फैल गया है.
जंगल में आग लगने से चंबा की हालत इस वक्त दिल्ली जैसी हो गई है, क्योंकि दिल्ली की ही तरह चंबा वासियों को भी धुएं में सांस में लेना पड़ रहा है.
करोड़ो का नुकसान
जंगल में लगी आग को बुझाने के लिये प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है लेकिन आग फैलती जा रही है. आग लगने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि करोड़ों रुपये की वन संपदा भी तबाह हो चुकी है. वहीं कई पक्षी और जंगली जानवर भी इस आग की भेंट चढ़ चुके हैं.
ऐतिहासिक मंदिर में लग सकती थी आग
जंगल में लगी आग ने ऐतिहासिक मंदिर चामुंडा के प्रांगण में लगे पीपल के पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया. समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से व अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने इस आग से मंदिर को बचाने में कामयाबी पाई.
तेजी से फैली आग
आग इस तरह से जंगल में फैल गई है की इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. वन विभाग से आये कर्मचारियों ने बताया की जंगल में घास सूखा होने की वजह से आग ज्यादा फैल रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.