नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद अब अहमदाबाद में भी प्रदूषण का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में धुंध की चादर ऐसी फैल गयी है कि सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है.
प्रदूषण को देखते हुये वहां के स्कूलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. अहमदाबाद महानगरपालिका की एडवाइजरी में गुरुवार को वायु प्रदूषण की मात्रा 311 (सबसे ज्यादा खराब) रहने की आशंका जताई गई है.
अहमदाबाद में अब दिल्ली से ज्यादा हवा प्रदूषित होती जा रही है. बढ़ती ठंड और शहर में हो रही कोहरे की वजह से भी प्रदूषण की मात्रा बढ़ने की आशंका है.