धनबाद. जिले के कतरास इलाके में शुरू हुआ गोफ आज भी जारी रहा. भूमि के अंदर से लगातार निकल रहे धुएं की वजह से आसपास के लोग डरे हुए हैं. लोगों ने इसके विरोध में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड(बीसीसीएल) के दफ्तर का भी घेराव किया. वहीं, घटना के बाद कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
मालूम हो कि शुक्रवार की रात कतरास स्थित बिलबेरा के सड़क के समीप गोफ निकलना शुरू हो गया था. इस क्षेत्र में बीसीसीएल कोयले का खनन करती है. ग्रामीणों का कहना है कि खनन के बाद बालू का भराव नहीं करने की वजह से कोयले की खान में आग लग गयी है. जिससे धुआं निकल रहा है. गुस्साये ग्रामीणों ने रोड जाम भी किया. वहीं, एसडीए, बघमारा के बीडीओ, डीएसपी और बीसीसीएल के अधिकारी क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे.