कांगड़ा(जयसिंहपुर). हिमाचल प्रदेश में एसएमएस निरसू म्यूजिक कंपनी एक तरफ तो उभरते हुए कलाकारों को उनकी प्रतिभा निखारने का मौका दे रही है तो दूसरी तरफ उनकी प्रतिभा को निखार कर उन्हें सम्मानित भी कर रही है.
इसी के चलते म्यूजिक कंपनी एसएमएस निरसु के द्वारा MOST FAMOUS AWARD 2018 करवाया जा रहा है. जब एसएमएस निरसू म्यूजिक कंपनी के मार्केटिंग हैड मुनीश भाटिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी उभरते कलाकारों को मौका देने और मौका देने के साथ-साथ उनके गानो को भी प्रमोट करती है.
कम्पनी द्वारा अभी हाल ही में 25 सितंबर को हिमाचल अचीवर्स अवार्ड करवाया था जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कई कलाकारों और खिलाड़ियों को एक मंच पर सम्मानित किया. भाटिया ने बताया कि यह कम्पनी 25 सितंबर 2011 से काम कर रही है तथा इनके यूट्यूब चैनल पर 600 गाने है तथा इनके चैनल के लगभग 29000 सब्सक्राइबर हो चुके है.