नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी का असर दिल्ली तक महसूस किया जा रहा है. पिछले दो दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने दिल्लीवालों की कंपकपी छुड़ा रखी है. अगले दो दिनों में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन के और भी बढ़ने की संभावना है.
इससे पहले 11 दिंसबर को दिल्ली में बारिश के बाद से तापमान में तेजी से गिरावट आई है. धूप हल्की पड़ जाने और पूरा दिन ठंड हवाएं चलने से मौसम में ठंड महसूस की जा रही है. बर्फ भले ही पहाड़ों पर गिर रही हो लेकिन पूरे उत्तर भारत के लोग कंपकपाती सर्दी से दो-चार हो रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी हो रही है. खासकर शिमला में जमकर ठंड बरस रही है. अगर 15 दिसंबर तक की पिछले साल से तुलना की जाए तो तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल 15 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था जो इस बार 2 डिग्री तक पहुँच गया.
हिमाचल प्रदेश में कई जगह तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है. प्रदेश के कल्पा में -3 डिग्री तो मनाली में जीरो डिग्री तक तापमान लुढ़क गया है.
वहीं रोहतांग दर्रे पर हो रही भारी बर्फबारी से लाहौल देश से कट गया है. हांड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. प्रशासन ने कुछ दिनों के लिए लाहौल को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है.
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में भी भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से जहां एक ओर ठिठुरन बढ़ गई है, वहीं पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं. गुलमर्ग और शोपियां में जमकर बर्फबारी हुई. ठंड की इस दस्तक ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है और सड़क मार्ग भी बाधित हुआ है. कश्मीर के कई हिस्सों में 2 इंच तक बर्फबारी हुई.
उत्तराखंड
उत्तरखंड में भी 11 दिसंबर से लगातार बर्फबारी जारी है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के चलते कई काम ठप हो गए है. बर्फ गिरने की वजह से पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाके में कई मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं केदारनाथ धाम में 3 फुट तक की बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी से सूबे में ठिठुरन बढ़ गई है.