बिलासपुर(घुमारवीं). गुड़िया को इंसाफ दिलाने और बच्चों के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिये ठयोग के सोहन चौहान अकेले ही पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं. सोहन चौहान साइक्लोजी में पीएचडी की हैं. उनका मुख्य उद्देश्य स्कूल कालेजों में पड़ने वाले बच्चों को इन अपराधों के खिलाफ जागृत करना.
उनके अनुसार ज्यादातर लड़कियां और महिलायें समाज में बदनामी के डर से अपने साथ हुए अपराध को छुपाती हैं उन्होंने बताया की 90 प्रतिशत महिलाओं के साथ हुए अपराधों में उनके नजदीकी जैसे घर के रिश्तेदार आदि होते हैं केवल 10 प्रतिशत अपराधों में बाहरी लोग संलिप्त होते हैं.
अपनी इस यात्रा में वे हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दधोल में उन्होंने छोटे बच्चों को समझाया की अगर कोई अनजान व्यक्ति आप को बिस्कुट, टॉफी दे कर फुसलाना चाहे तो उनसे कुछ न ले और इसके बारे में माता-पिता को बताएं.
वहीं बड़ी छात्राओं को समझाया की अगर उनके साथ कोई किसी भी प्रकार की घटना हो तो उसे छुपाये नहीं, उसका प्रतिरोध करें और माता पिता या पुलिस को इसकी जानकारी दें. आपका प्रतिरोध अपराध करने वाले को आगे बढ़ने से रोक सकता है. इस अवसर पर पाठशाला संचालन समिति के अध्यक्ष बलवंत कमल, उपाध्यक्ष पुष्प लता, कोषाध्यक्ष अंजू, तिलक राज, देवराज, कुशुम, लता, नम्रता आदि मौजूद रहे.