सोलन(अर्की). ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में विद्युत उपमंडल कार्यालय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. बिजली बिल जमा करवाने के लिए तीन मंजिल चढ़कर बुजुर्गों, महिलाओं व आम लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. जहां पर बिजली बिल जमा होते हैं वहां पर खड़े रहने की भी पर्याप्त जगह नहीं है.
दाड़लाघाट में 4 हजार से भी ज्यादा उपभोक्ता
विद्युत कार्यालय दाड़ला में एक ही काउंटर चलाया जा रहा है जिसके कारण बिजली बिल जमा करवाने के लिए लंबी कतारें लगी रहती हैं. ऊपर से वहां जगह इतनी कम है कि महिलाओं व पुरुषों को एक ही लाइन में खड़ा होना पड़ता है. हद तो देखिए कि बुजुर्गों को भी इसी लाइन में खड़ा रखा जाता है. अर्की उपमंडल में करीब 15 हजार उपभोक्ता हैं और सेक्शन दाड़लाघाट में 4 हजार से भी ज्यादा उपभोक्ता हैं, जिस कारण बिल जमा करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जनता की सुविधा के लिए बिजली बिल जमा करवाने के लिए लगाई गई मशीन भी अधिकतर समय खराब रहती है. ऐसे में उपभोक्ताओं को लाइनों में घंटो खड़े होकर बिल जमा करवाने के लिए इंतजार करना पड़ता है.
ऑनलाइन बिल जमा करने में आती दिक्कत
बिजली बिल जमा करवाने के लिए साइट भी सामान्य तौर पर नहीं चलती है, जिससे ऑनलाइन बिल भी जमा नहीं हो पा रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगो द्वारा मांग की गई है कि जिस स्थान पर बिल जमा किए जाते हैं, उसको बदल कर किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाए, जहां पर लोगों की सुविधा के लिए बड़ी जगह हो. इस बारे में दाड़लाघाट के विद्युत सहायक अभियंता देश राज शर्मा से हमने बात की. उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया गया है. नई जगह की तलाश कर जल्दी ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.