सोलन(दून). टेक्सटाइल इंडस्ट्री के विकास हेतु भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए होटल लि-मेरिएट, नालागढ़ रोड, बद्दी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री आशीष बर्गोडिया ने शिरकत की.
योजनाओं की चर्चा
सेमिनार में वस्त्र मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं जैसे इन सीटू अपग्रेडेशन ऑफ प्लेन पावरलूम, ग्रुप वर्कशेड स्कीम, यार्न बैंक स्कीम, कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्कीम, पावरलूम बुनकरों के लिए प्रधान मंत्री क्रेडिट स्कीम, पावरलूम के लिए सौर उर्जा योजना, टेक्स वेंचर फण्ड, समेत अनेक योजनाओं की जानकारी दी गई.