सोलन. हिमाचल प्रदेश सरकार के सौ दिन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ हिमाचल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सोलन खंड में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. सोलन खंड की 35 पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ एडीएम विवेक चंदेल की अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. इसमें खंड विकास अधिकारी प्रियंका चंद्रा भी मौजूद रहीं.
स्वच्छ हिमाचल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई गई. पंचायत प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सचिव इस दौरान मौजूद रहे. पंचायतों को पूरी तरह बाहृय शौच मुक्त करने और पानी के प्राकृतिक स्रोतों की साफ-सफाई करने के साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया.
सोलन खंड विकास अधिकारी प्रियंका चंद्रा ने बताया कि में आज से स्वच्छता अभियान के लिए शपथ दिलवाई गई है. इसके साथ ही बीपीएल सूची तैयार करने के लिए भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची बनाने में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी जिसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. इसमें विभाग के कर्मचारियों सहित पटवारी भी शामिल किए जाएंगे.